मध्यप्रदेश : कफ सिरप मामले को लेकर कांग्रेस ने किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन, दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की

मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में जहरीली कफ सिरप के मामले को लेकर जिला कांग्रेस ने प्रदर्शन किया। जिला शहर कांग्रेस के अनुसार कफ सिरप पीने से लगभग 26 मासूम बच्चों की मृत्यु हुई थी;

Update: 2025-10-16 13:25 GMT

छिंदवाड़ा कफ सिरप कांड को लेकर भोपाल में कांग्रेस का प्रदर्शन, ज्ञापन सौंपा

भोपाल। मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में जहरीली कफ सिरप के मामले को लेकर जिला कांग्रेस ने प्रदर्शन किया। जिला शहर कांग्रेस के अनुसार कफ सिरप पीने से लगभग 26 मासूम बच्चों की मृत्यु हुई थी।

मामले को लेकर गुरूवार को जिला कांग्रेस कमेटी भोपाल (शहर) के अध्यक्ष प्रवीण सक्सेना के नेतृत्व में जयप्रकाश अस्पताल (1250) के सामने प्रदर्शन किया गया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इस तरह की दुखद घटना की पुनरावृत्ति रोकने और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।

प्रदर्शन में महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती विभा पटेल, पार्षद गुड्डू चौहान, महिला कांग्रेस की पूर्व जिला अध्यक्ष श्रीमती संतोष कंसाना, महिला कांग्रेस नेता श्रीमती दीप्ति सिंह, युवा कांग्रेस कार्यवाहक जिला अध्यक्ष अभिषेक शर्मा, प्रदेश सचिव राजकुमार सिंह, चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुजीत पाठक, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष दीपू तोमर, उप ब्लॉक अध्यक्ष (कोलार) राम राज तिवारी, उप ब्लॉक अध्यक्ष अनस उर रहमान, सुशील प्रजापति और परितोष नंदी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए।

Full View

Tags:    

Similar News