मध्य प्रदेश : कांग्रेस विधायक कैलाश कुशवाहा को जान से मारने की मिली धमकी, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के पोहरी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक कैलाश कुशवाहा को फोन पर धमकी दिए जाने के मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है;
By : एजेंसी
Update: 2025-12-09 05:33 GMT
पोहरी विधायक को जान से मारने की धमकी
शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के पोहरी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक कैलाश कुशवाहा को फोन पर धमकी दिए जाने के मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।
विधायक कुशवाहा ने आज बताया कि उन्हें प्रभात रावत नाम के व्यक्ति द्वारा फोन पर जान से मारने की धमकी दी गई थी। इस मामले में उन्होंने कोतवाली शिवपुरी में कल शाम प्रकरण दर्ज कराया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में प्रकरण दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।