"दलित विरोधी भाजपा" से डरना नहीं, लड़ना है: कथित पेशाब कांड पर बोले जीतू पटवारी

मध्यप्रदेश के कटनी जिले में एक व्यक्ति के साथ हुई कथित अमानवीय घटना को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सरकार पर एक बार फिर हमला बोला है;

Update: 2025-10-25 08:36 GMT

कथित पेशाब कांड को लेकर कांग्रेस ने सरकार को कटघरे में खड़ा किया

भोपाल। मध्यप्रदेश के कटनी जिले में एक व्यक्ति के साथ हुई कथित अमानवीय घटना को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सरकार पर एक बार फिर हमला बोला है।

पटवारी ने इससे जुड़ी मीडिया में आई खबरों को लेकर सोशल मीडिया पर कहा कि राज्य की भारतीय जनता पार्टी सरकार दलित विरोधी है। यह बयान नहीं, सबूत वाली सच्चाई है।

उन्होंने कहा कि राज्य में दबंगों का डर दलितों की धड़कन बढ़ा रहा है। सत्ता-संरक्षण ने पुलिस/प्रशासन को भी पंगु बना दिया है। दलित समाज उत्पीड़न और अपराध के एक-एक दर्द को याद रखे और एक-एक "सरकारी-अत्याचार" का हिसाब रखे। जुल्मी-जंगलराज को हम मिलकर खत्म करेंगे।

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि हमें "दलित विरोधी भाजपा" से डरना नहीं, लड़ना है।

कटनी में कुछ दबंगों ने पिछले दिनों एक युवक के चेहरे पर कथित तौर पर पेशाब कर दिया। आरोप है कि इस व्यक्ति ने कुछ लोगों को शासकीय जमीन पर अवैध खनन करने से रोका था, जिसके बाद आरोपियों ने उसके साथ अमानवीय हरकत की। पीड़ित युवक को पुलिस सुरक्षा दी गई है, लेकिन घटना के 10 दिन बीत जाने के बाद भी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। इससे जुड़े कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

Full View

Tags:    

Similar News