16 दिसंबर को कांग्रेस विधायक दल की बैठक, मध्यप्रदेश विधानसभा के एक दिवसीय विशेष सत्र की रणनीति पर होगी चर्चा
मध्यप्रदेश कांग्रेस विधायक दल की महत्वपूर्ण बैठक दिनांक 16 दिसंबर 2025, मंगलवार को शाम 7:30 बजे भोपाल स्थित बी-12 (ए), 74 बंगला में आयोजित की जाएगी। बैठक की अध्यक्षता नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार करेंगे;
कांग्रेस विधायक दल की बैठक कल, एक दिवसीय विशेष सत्र की रणनीति पर होगी चर्चा
भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस विधायक दल की महत्वपूर्ण बैठक दिनांक 16 दिसंबर 2025, मंगलवार को शाम 7:30 बजे भोपाल स्थित बी-12 (ए), 74 बंगला में आयोजित की जाएगी। बैठक की अध्यक्षता नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार करेंगे।
बैठक का उद्देश्य 17 दिसंबर 2025, बुधवार को प्रस्तावित मध्यप्रदेश विधानसभा के एक दिवसीय विशेष सत्र को लेकर कांग्रेस विधायक दल की रणनीति और रूपरेखा तय करना है। विशेष सत्र में “मध्यप्रदेश को विकसित, आत्मनिर्भर और समृद्ध राज्य बनाने” विषय पर विस्तृत चर्चा प्रस्तावित है।
विधायक दल की बैठक में प्रदेश की आर्थिक स्थिति, किसानों, युवाओं, महिलाओं, आदिवासियों, दलितों, पिछड़ों और कमजोर वर्गों से जुड़े मुद्दों के साथ-साथ विकास से जुड़ी वास्तविक चुनौतियों पर विचार किया जाएगा। साथ ही सरकार की नीतियों की समीक्षा करते हुए विशेष सत्र में उठाए जाने वाले प्रमुख मुद्दों को अंतिम रूप दिया जाएगा।
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि प्रदेश को वास्तव में विकसित और आत्मनिर्भर बनाने के लिए खोखले नारों नहीं, बल्कि ठोस नीतियों और ईमानदार राजनीतिक इच्छाशक्ति की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि एक दिवसीय विशेष सत्र केवल औपचारिकता बनकर न रह जाए, बल्कि इसमें किसानों की आय, युवाओं के रोजगार, महिलाओं की सुरक्षा, आदिवासी और दलित समाज के अधिकारों तथा प्रदेश की बदहाल आर्थिक स्थिति पर गंभीर चर्चा होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस विधायक दल विशेष सत्र में जनता की वास्तविक समस्याओं और प्रदेश के भविष्य की ठोस रूपरेखा को मजबूती से रखेगा।