मध्यप्रदेश :सड़क हादसे में उत्तरप्रदेश के दो श्रद्धालुओं की मौत
मध्यप्रदेश के सतना जिले में एक सड़क हादसे में उत्तरप्रदेश के दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई;
सतना। मध्यप्रदेश के सतना जिले में एक सड़क हादसे में उत्तरप्रदेश के दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई। एक अन्य हादसे में एक व्यक्ति को ट्रक ने कुचल दिया।
मैहर पुलिस सूत्रों ने बताया कि उत्तरप्रदेश के प्रतापगढ़ जिले से एक परिवार कल शाम देवी दर्शन के लिए मैहर आ रहा था। इसी दौरान उनका वाहन राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक सात पर ग्राम नैरोरा के पास सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गया। हादसे में प्रतापगढ़ निवासी संजय केसरवानी (45) और जतिन केसरवानी (35) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
हादसे में वाहन में सवार चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हैं। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इसी थाना क्षेत्र के ग्राम दलईपुर में कल शाम साइकिल से जा रहे शंकर साहू (55) को सामने से आ रहे एक ट्रक ने कुचल दिया। अधेड़ की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।