मध्यप्रदेश : गिरफ्तार हुए बसपा के दो प्रत्याशी
दोनाें प्रत्याशियों को थाने में रखा गया है और उन्हें न्यायालय में पेश किया जाएगा;
By : एजेंसी
Update: 2018-11-13 16:01 GMT
मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के दो प्रत्याशियों को आज आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले में गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने बताया कि मुरैना से बसपा प्रत्याशी बलवीर सिंह दंडोतिया को शहर से तथा सुमावली विधानसभा क्षेत्र के बसपा प्रत्याशी मानवेन्द्र सिंह को सुमावली से गिरफ्तार किया गया है।
दोनों प्रत्याशियों पर आरोप है कि इन्होंने दीपावली पर्व पर शुभकामना संदेश में अखबारों में जो विज्ञापन दिया था, उसमें धार्मिक फोटो के साथ उनके भी फोटो लगाए थे, जो आदर्श आचार संहिता की श्रेणी में आता है।
इस मामले की चुनाव आयोग को शिकायत किए जाने पर आयोग ने पुलिस को इन्हें गिरफ्तार करने के निर्देश दिए थे।