मध्यप्रदेश :तस्करों ने दोमुंहा सांप एक लाख रुपए में खरीदा था 

 मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में दुर्लभ प्रजाति के दोमुंहे सांप (सेंड बोआ) की तस्करी के आरोपियों ने ये सांप महाराष्ट्र से एक लाख रुपए में खरीदा था।;

Update: 2018-08-18 15:28 GMT

बैतूल । मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में दुर्लभ प्रजाति के दोमुंहे सांप (सेंड बोआ) की तस्करी के आरोपियों ने ये सांप महाराष्ट्र से एक लाख रुपए में खरीदा था।

दोनों आरोपियों को कल वन विभाग ने मुलताई कोर्ट में पेश किया, जहां से दोनों को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। 

गुरुवार दोपहर होशंगाबाद विशेष कार्य बल और वन विभाग की टीम ने बैतूल जिले के प्रभातपट्टन रोड पर ग्राम चौथिया के पास से दो युवकों के पास से दोमुंहा सांप जब्त किया था। इसकी कीमत तीस लाख रुपए से अधिक की बताई जा रही है।

एसटीएफ और वन विभाग की पूछताछ में विनोद और इमरान ने बताया कि उन्होंने यह सांप महाराष्ट्र के परतवाड़ा में एक व्यक्ति से एक लाख रुपए देकर खरीदा है। वन विभाग ने दोनों के खिलाफ वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम की धाराओं के तहत केस दर्ज कर न्यायालय में पेश किया। 

रेंजर वीएस जावरिया ने बताया कि कोर्ट से सांप को जंगल में छोड़ने की अनुमति मांगी गई है। कोर्ट की अनुमति के बाद जिस स्थान पर इस सांप की प्रजाति पाई जाती है, वहां सुरक्षित स्थान पर छोड़ा जाएगा।

Tags:    

Similar News