सागर में अज्ञात हमलावरों ने युवक की चाकू घोंपकर हत्या

मध्यप्रदेश के सागर जिले में अज्ञात हमलावरों ने एक युवक की चाकू घोंप कर हत्या कर दी;

Update: 2018-10-17 13:25 GMT

सागर।  मध्यप्रदेश के सागर जिले में अज्ञात हमलावरों ने एक युवक की चाकू घोंप कर हत्या कर दी।

गोपालगंज थाना पुलिस सूत्रों ने बताया कि स्थानीय तहसीली तिराहा पर बीती रात एक युवक की चाकू घोंप कर हत्या कर दी गई। 

उन्होंने बताया कि परकोटा वार्ड निवासी तरूण यादव (20) को कल रात किसी दोस्त ने फोन कर आईजी कार्यालय के सामने बुलाया, तरूण वहां पहुंचा तो अज्ञात युवकों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। इसी बीच किसी ने उस पर चाकू से वार कर दिया, जिसमे उसकी मौत हो गई। 

पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर विवेचना में ले लिया है। आज शव का पोस्टमार्टम कराया गया।

Tags:    

Similar News