मध्यप्रदेश : बिजली के खंबे से फांसी लगाकर युवक ने दी जान
मध्यप्रदेश के विदिशा जिले के गंजबासौदा तहसील के सिरोंज रोड पर एक बिजली के खंबे से फांसी लगाकर एक युवक ने अ्पनी जान;
By : एजेंसी
Update: 2019-06-24 15:44 GMT
विदिशा। मध्यप्रदेश के विदिशा जिले के गंजबासौदा तहसील के सिरोंज रोड पर एक बिजली के खंबे से फांसी लगाकर एक युवक ने अ्पनी जान देदी।
पुलिस मूताबित रामकृष्ण (26) कल ही होशंगाबाद से वापस लौटा था और रात को अचानक घर से गायब हो गया था।
आज सुबह बिजली के खंबे पर उसका शव लटका मिला। गंजबासौदा पुलिस ने शव को बरामद कर मामले की जांच शुरू कर दी है।