मध्यप्रदेश : दुपहिया वाहन से गिरे दो लोगो की मौत
मध्यप्रदेश के खरगोन जिले की काट कूट पुलिस चौकी क्षेत्र में एक दुपहिया वाहन से असंतुलित होकर गिरे दो लोगो की मौत
By : एजेंसी
Update: 2019-06-21 18:52 GMT
खरगोन। मध्यप्रदेश के खरगोन जिले की काट कूट पुलिस चौकी क्षेत्र में एक दुपहिया वाहन से असंतुलित होकर गिरे दो लोगो की मौत हो गयी है।
पुलिस के अनुसार काट कूट रोड पर कल रात असंतुलित होकर गिरे दुपहिया वाहन सवार मांगीलाल बघेल (25) तथा राजू रावत (45) बुरी तरह से घायल हो गए।
उन्हें पीछे से आ रहे वाहन चालकों ने बड़वाह स्थित शासकीय सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
इंदौर क्षेत्र के निवासी मृतक काट कूट पुलिस चौकी क्षेत्र के रांझना गाँव में एक कार्यक्रम में उपस्तिथ होकर वापस लौट रहे थे।
दोनों मृतकों के शवों का आज पोस्टमार्टम कराकर रिश्तेदारों को सौंप दिया गया है।