मध्यप्रदेश : बाँध में डूबने से दो बच्चों की हुई मृत्यु
मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले के राजेन्द्रग्राम थाना क्षेत्र के बसनिहा गाँव के निकट स्थित एक बाँध में नहा रहे दो बच्चों की डूबने से मौत;
By : एजेंसी
Update: 2019-08-11 13:33 GMT
शहडोल। मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले के राजेन्द्रग्राम थाना क्षेत्र के बसनिहा गाँव के निकट स्थित एक बाँध में नहा रहे दो बच्चों की डूबने से मौत हो गई है।
पुलिस ने आज कहा कि बसनिहा गांव के पास स्थित बांध में कल शाम नहाने गये स्कूल के छात्र महेन्द्र सिंह (7) और गगन सिंह (9) की बाँध में डूबने से मौत हो गयी।
दोनों के शव को गाँव के गोताखोरों ने रात 11 बजे निकाल लिया है। दोनों के शव आज सुबह पोस्टमार्टम के लिए राजेन्द्रग्राम अस्पताल भेजे गये हैं।