मध्यप्रदेश :नदी में फंसे एक युवक को निकाला, तीन लापता

मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में धसान नदी में अचानक जलस्तर बढ़ने से नदी में फंसे एक युवक को करीब 16 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाल लिया गया;

Update: 2018-09-21 14:04 GMT

छतरपुर। मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में धसान नदी में अचानक जलस्तर बढ़ने से नदी में फंसे एक युवक को करीब 16 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाल लिया गया।

वहीं कल से लापता तीन अन्य युवकों का अब तक कुछ पता नहीं चल सका है। स्थानीय पुलिस व राहत कार्य की टीम लगातार इनकी तलाश में जुटी है। 

पुलिस सूत्रों के मुताबिक ईशानगर थाना क्षेत्र के कुर्रा गांव में कल शाम सुजारा बांध के दरवाजे खोले जाने से धसान नदी में अचानक जलस्तर बढ़ गया था। इसके चलते प्यारे लाल रजक नाम का व्यक्ति बकरियां चराते हुए बीच नदी में जा फंसा था। उसे आज सुबह निकाल लिया गया। 

इसी क्षेत्र के तीन अन्य युवक मछलियां पकड़ने नदी में गए थे और तीनों पानी के तेज बहाव के चलते लापता हो गए। इन तीन का अब तक कोई सुराग नहीं लगाया जा सका है।

Tags:    

Similar News