मध्य प्रदेश : मुंगावली-कोलारस में उपचुनाव की तारीख का आयोग ने ऐलान किया

मध्य प्रदेश के अशोकनगर के मुंगावली और शिवपुरी के कोलारस विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव की तारीख का शुक्रवार को भारत निर्वाचन आयोग ने ऐलान कर दिया;

Update: 2018-01-19 17:44 GMT

भोपाल। मध्य प्रदेश के अशोकनगर के मुंगावली और शिवपुरी के कोलारस विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव की तारीख का शुक्रवार को भारत निर्वाचन आयोग ने ऐलान कर दिया है। दोनों ही स्थानों पर मतदान 24 फरवरी और मतगणना 28 फरवरी को होगी। चुनाव की तारीख के ऐलान के साथ यहां आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, चुनाव आयोग ने शुक्रवार को मुंगावली व कोलारस का चुनाव कार्यक्रम घोषित कर दिया है। 30 जनवरी को अधिसूचना जारी होगी, नामांकन छह फरवरी तक भरे जाएंगे। इनका परीक्षण सात फरवरी को होगा और नाम वापसी की आखिरी तारीख नौ फरवरी होगी।

चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, मतदान 24 फरवरी को होगा और मतगणना 28 फरवरी को होगी। इन दोनों उपचुनावों में एवीएम मशीन के साथ वीवी पेट का इस्तेमाल किया जाएगा।

Tags:    

Similar News