मध्यप्रदेश: किशोरी ने लगाया फांसी
जबलपुर जिले के बरगी थाना क्षेत्र में एक किशोरी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है
By : एजेंसी
Update: 2018-12-07 14:02 GMT
जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले के बरगी थाना क्षेत्र में एक किशोरी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।
पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि बरगी थाना क्षेत्र के रैपुरा की निवासी शिवानी पटेल (17) ने कल अपने घर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या की है।
वह 12वीं कक्षा की छात्रा थी। आत्महत्या का कारण अभी पता नहीं चला है। हादसे के समय उसके परिजन घर पर नहीं थें।
पुलिस ने इस मामले को मर्ग कायम कर जांच में लिया है।