मध्यप्रदेश के सीधी में मिनी ट्रक नदी में गिरा, 21 की मौत
मध्यप्रदेश के सीधी जिले के बहरी थाना क्षेत्र में सोन नदी के पुल से कल रात एक मिनी ट्रक नदी में गिर गया;
सीधी। मध्यप्रदेश के सीधी जिले के बहरी थाना क्षेत्र में सोन नदी के पुल से कल रात एक मिनी ट्रक नदी में गिर गया। दुर्घटना में मृतकों की संख्या बढ़कर इक्कीस हो गयी और लगभग पच्चीस लोग घायल हैं। सभी घायलों में सीधी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
#SpotVisuals from site of accident in which 21 people died after a truck fell into Son river last night, in Madhya Pradesh's Sidhi pic.twitter.com/cM4FujOHS3
पुलिस अधीक्षक मनोज श्रीवास्तव ने आज बताया कि कल रात सिंगरौली के देवसर से एक बारात मिनी ट्रक में सीधी जिले के बहरी आ रही थी। रास्ते में बहरी और अमलिया थाना क्षेत्रों के बीचों बीच स्थित सोन नदी में बने जोगदहा पुल पर ट्रक अनियंत्रित होकर रेलिंग तोड़ता हुए नदी के बीच में गिर गया। घटना के बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गये और तुरंत ही राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया।
रात भर राहत एवं बचाव कार्य किया गया। अंधेरा होने के बजह से इसमें परेशानियां भी हुई। तड़के चार बजे के आसपास सभी 21 मृतकों के शव निकाल लिए गए हैं। मृतकों में सभी पुरूष बताएं गए हैं। फिलहाल मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पायी है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया है। वहीं घायलों में लगभग 25 लोगों को कल रात ही सीधी जिला चिकित्सालय में ले आकर भर्ती कराया गया था।