मध्यप्रदेश : बैल के सींग मारने से चरवाहे की मौत 

मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले के रघुनाथपुर क्षेत्र में बैल के द्वारा सींग मारने से एक चरवाहे की मौत हो गई है;

Update: 2017-08-13 14:19 GMT

श्योपुर। मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले के रघुनाथपुर क्षेत्र में बैल के द्वारा सींग मारने से एक चरवाहे की मौत हो गई है।
पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि जिले के मंहुहामार गांव का निवासी पप्पू बंजारा (33) कल अपनी बकरियों को बाडे में बंद कर घर लौट रहा था।
इसी दौरान एक बैल ने अचानक उसपर हमला कर दिया।बैल की सींग द्वारा गंभीर चोट लगने से उसकी मौत हो गयी

Tags:    

Similar News