मध्यप्रदेश :डेढ़ लाख की अवैध शराब जब्त, दो गिरफ्तार

मध्यप्रदेश के जिला मुख्यालय सिवनी के कोतवाली थाना क्षेत्र में पुलिस ने आज दो लोगों को गिरफ्तार कर एक लाख 46 हजार 600 रुपये की अवैध शराब जब्त की

Update: 2018-02-27 18:53 GMT

सिवनी। मध्यप्रदेश के जिला मुख्यालय सिवनी के कोतवाली थाना क्षेत्र में पुलिस ने आज दो लोगों को गिरफ्तार कर एक लाख 46 हजार 600 रुपये की अवैध शराब जब्त की है।

थाना कोतवाली सिवनी प्रदीप बाल्मिकी ने बताया कि मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक गाड़ी में अवैध रूप से शराब बेचने के लिए सिवनी लाई जा रही है।

सूचना पर पुलिस टीम ने छिंदवाडा बायपास ब्रिज के पास दबिश दी और वाहन चालक के साथ एक व्यक्ति को पकड़ा।

पुलिस पूछताछ में उन्होंने अपना नाम कमल कुचबुंदिया और नरेश डहेरिया बताया। गाड़ी की तलाशी लेने पर अवैध शराब मिली। पुलिस ने अवैध शराब और गाड़ी को जब्त कर लिया है।

 

Tags:    

Similar News