मध्यप्रदेश ने की 15 वर्षों में  उन्नति अभूतपूर्व रही :पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्यप्रदेश के 63वें स्थापना दिवस पर प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए कहा है कि पिछले 15 साल में राज्य की उन्नति अभूतपूर्व रही;

Update: 2018-11-01 11:35 GMT

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्यप्रदेश के 63वें स्थापना दिवस पर प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए कहा है कि पिछले 15 साल में राज्य की उन्नति अभूतपूर्व रही है।

 मोदी ने अपने ट्वीट में कहा है कि भारत की हृदयस्थली मध्यप्रदेश ने हमेशा मातृभूमि के विकास में अग्रणी भूमिका निभाई है। पिछले 15 वर्षों में राज्य की उन्नति अभूतपूर्व रही है। 

भारत की हृदयस्थली यानि मध्य प्रदेश ने हमेशा मातृभूमि के विकास में अग्रणी भूमिका निभाई है।

पिछले 15 वर्षों में राज्य की उन्नति अभूतपूर्व रही है।

स्थापना दिवस के अवसर पर प्रदेश के लोगों को बहुत-बहुत बधाई।

मेरी शुभकामना है कि यह राज्य विकास के नित नए मानदंड स्थापित करे।

— Narendra Modi (@narendramodi) November 1, 2018


 

उन्होंने अपनी शुभकामनाओं में कहा कि राज्य विकास के नित नए मानदंड स्थापित करे।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बधाई संदेश में कहा कि प्रत्येक नागरिक के सहयोग से हमने उन्नति के नए आयाम छुए हैं। प्राणों से प्यारे प्रदेश को और समृद्ध बनाने का संकल्प लें।

Tags:    

Similar News