मध्यप्रदेश : बारिश होने की आशंका

दक्षिणीय मध्यप्रदेश में वर्षा की गतिविधियों में बढोतरी की वजह से राज्य के अनेक स्थानों पर बारिश होने की आशंका है;

Update: 2017-06-13 20:44 GMT

भोपाल। दक्षिणीय मध्यप्रदेश में वर्षा की गतिविधियों में बढोतरी की वजह से राज्य के अनेक स्थानों पर बारिश होने की आशंका है।

स्थानीय मौसम विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिकों ने आज बताया कि सीमांत दक्षिणीय मध्यप्रदेश में वर्षा की गतिविधियों में बढोतरी होने के चलते अलीराजपुर, धार, बड़वानी, खंडवा, खरगोर, बुरहानपुर, बैतूल, छिंदवाड़ा, सिवनी, मुरैना, भिंड, ग्वालियर और दतिया में अगले 24 घंटों के दौरान इन स्थानों पर बारिश अथवा गरज चमक के साथ बौछारे पड़ने की उम्मीद है।

राज्य के विदिशा, सिंगरौली, होशंगाबाद, बैतूल, भिंड, छतरपुर, इंदौर, ग्वालियर, मुरैना, राजगढ, शिवपुरी, श्योपुर इन स्थानों पर असहनीय गर्मी रही। इन स्थानों पर उमस ने लोगों को काफी बेहाल रखे रहा।

कई स्थानों पर बदली छाई रही। जिन स्थानों पर एक दिन पहले हल्की बारिश हुई उन स्थानों पर उमस ने हालाकान कर दिया। प्रदेश में बीते 24 घंटों के दौरान इंदौर संभाग के जिलों मेें अनेक स्थानों पर बारिश हुई।

उज्जैन संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर बारिश हुई तथा रीवा, जबलपुर, होशंगाबाद, शहडोल संभाग के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा हुई। राज्य के रीवा, सागर, उज्जैन, भोपाल, इंदौर संभाग के जिलों में अधिकतम तापमान काफी बढ़े।

शेष संभाग के जिलों में विशेष परिवर्तन नही हुआ। प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज भी उमस और गर्मी का खासा प्रभाव रहा।

तीन बजे तक धूप खिला रहा और इसके बाद आसमान में बदली छाई रही। यहां अगले 24 घंटों के दौरान अासपास के अनेक स्थानों पर हल्की बारिश होने की उम्मीद है।

Tags:    

Similar News