मध्यप्रदेश :छात्र को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में पांच पर मामला दर्ज दो गिरफ्तार
मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक मेडिकल छात्र द्वारा आत्महत्या किए जाने के मामले पांच अन्य छात्रों के खिलाफ पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर दो आरोपी छात्रों को गिरफ्तार कर लिया
बैतूल । मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक मेडिकल छात्र द्वारा आत्महत्या किए जाने के मामले पांच अन्य छात्रों के खिलाफ पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर दो आरोपी छात्रों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीन फरार हैं, जिनकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार भोपाल के एक मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे छात्र यश पाठे ने गत 12 जून को बैतूल में अपने दोस्त के घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने जांच के बाद उसी के कॉलेज के पांच छात्रों पर उसे आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में प्रकरण दर्ज कर लिया था। इनमें से पुलिस ने कल गौरव और आकाश को गिरफ्तार कर लिया जबकि तीन फरार है जिनकी तलाश की जा रही है।
गिरफ्तार किए गए दो छात्रों से पूछताछ में खुलासा हुआ है कि वे सभी अपने शौक पूरे करने के लिए ऐसे छात्रों को झांसे में फंसाते थे, जो आर्थिक रूप से सक्षम होते थे। एनएन मेडिकल कॉलेज में पढ़ने वाला यश भी उनके निशाने पर आ गया था और उससे रुपए ऐंठने के लिए चोरी का झूठा आरोप लगाया और बेरहमी से मारपीट कर आत्महत्या करने के लिए उकसाया। लगातार हो रही मारपीट और प्रताड़ना के कारण उसने आत्महत्या कर ली।