मध्यप्रदेश : पुलिस अभिरक्षा से आरोपी फरार
मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में आज अजयगढ़ थाना से पुलिस को चकमा देकर एक शातिर बदमाश भागने में कामयाब;
By : एजेंसी
Update: 2019-07-24 14:39 GMT
पन्ना। मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में आज अजयगढ़ थाना से पुलिस को चकमा देकर एक शातिर बदमाश भागने में कामयाब रहा।
पुलिस सूत्रों के मुताबित आरोपी प्रवीण मीणा राजस्थान की करौली जेल में बंद था। अजयगढ़ थाना पुलिस ने इस आरोपी को राजस्थान से कल कोर्ट से रिमांड पर लिया था। पुलिस अभिरक्षा में यह बदमाश पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।
इस आरोपी पर एटीएम से पैसा निकालने के अलावा आला पुलिस अधिकारियों के नाम से अवैध वसूली तथा बीते माह पन्ना जिले के अजयगढ़ स्थित एक पेट्रोल पंप के मालिक से वसूली की थी।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करवाने या सूचना देने वाले व्यक्ति को दस रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।