मध्यप्रदेश :नाबालिग से छेड़छाड़, प्रकरण दर्ज

मध्यप्रदेश के इंदौर ग्रामीण की राउ थाना पुलिस ने एक नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ के मामले में एक व्यक्ति के विरूद्ध प्रकरण दर्ज किया;

Update: 2019-01-27 12:39 GMT

इंदौर । मध्यप्रदेश के इंदौर ग्रामीण की राउ थाना पुलिस ने एक नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ के मामले में एक व्यक्ति के विरूद्ध प्रकरण दर्ज किया है।

पुलिस सूत्रों ने बताया पीड़िता के पिता कि शिकायत पर कल रात इल्ला गांव निवासी कमल नाम के व्यक्ति के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया है। मामले की जांच की जा रही है। इसके अलावा इंदौर की कनाड़िया थाना पुलिस ने तीन अलग-अलग प्रकरण दर्ज कर छह बैल (केडे) जप्त किये हैं।

सूत्रों ने बताया कि मयूर खेडेकर (23), कृष्ण चौधरी (28) औऱ महेंद्र प्रजापत (28) तीनों आरोपी वाहन चालक तीन अलग-अलग पिकअप वाहन में क्रूरतापूर्वक 2-2 बैल लादकर महाराष्ट्र लेकर जा रहे थे। आरोपियों के खिलाफ गौवंश प्रतिषेध अधिनियम और पशु के प्रति क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत कल रात प्रकरण दर्ज किया गया है। 

Full View

Tags:    

Similar News