मध्यप्रदेश : व्यापारी के घर में तिजोरी से तीन लाख रुपए का माल पार

मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले के कराहल तहसील मुख्यालय स्थित एक व्यापारी के घर में घुसे बदमाशों ने व्यापारी की वजनदार तिजोरी घर से उठाकर ले जाने के बाद उसमें डेढ लाख रुपए की नगदी सहित तीन लाख रुपए का माल;

Update: 2019-07-10 13:57 GMT

श्योपुर। मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले के कराहल तहसील मुख्यालय स्थित एक व्यापारी के घर में घुसे बदमाशों ने व्यापारी की वजनदार तिजोरी घर से उठाकर ले जाने के बाद उसमें डेढ लाख रुपए की नगदी सहित तीन लाख रुपए का माल पार कर दिया है।

पुलिस सूत्रों के मुताबित मनीष मुदगल बाजार में दुकानदारी का काम करते हैं। उनके यहां कल देर रात बगल के मकान से चोर आ गए।

जहां चोरो ने उनके मुख्य द्वार की चटकनी खोलकर वहा रखी वजनदार पुराने जमाने की तिजोरी उड़ा ले गए। उस दौरान परिवार के सभी लोग कमरे में सोए हुए थे।

सूत्रों ने बताया की थोड़ी दूर पर एक बाड़े में इस तिजोरी में रखे डेड लाख नगदी और डेढ़ लाख के जेवरात चोर तिजोरी को तोड़कर ले जाने में कालयाब रहे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Full View

Tags:    

Similar News