मध्यप्रदेश : एक परिवार के तीन लोगों की हत्या के मामले में छह को आजीवन कारावास

अदालत ने पांच साल पहले यहां एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या के मामले में दोषी पाए जाने पर छह लोगों को आजीवन कारावास;

Update: 2019-06-22 12:40 GMT

अशोकनगर। मध्यप्रदेश के अशोकनगर जिले की एक अदालत ने पांच साल पहले यहां एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या के मामले में दोषी पाए जाने पर छह लोगों को आजीवन कारावास की सजा मिली है।

मुंगावली के द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश मोहम्मद अरशद ने बहादुरपुर थाना क्षेत्र के बाबरोद गांव में पांच वर्ष पुर्व एक ही परिवार के तीन सदस्यों की धारदार हथियारों से हमला कर हत्या कर दी गयी थी।

इस मामले में टीकाराम, राममोहन, रामकिशन, जगमोहन, हरगोविंद और तुलसीराम को सजा सुनायी गयी है।

पुरानी रंजिश के आरोपियों ने धारदार हथियारों से लैस होकर सुरेंद्र, गोलू और रामकिशोर की हत्या कर दी थी।

दोषियों को अर्थदंड भी सुनाया गया है।
Full View

Tags:    

Similar News