कांतिलाल भूरिया 30 को दाखिल करेंगे नामांकन
मध्यप्रदेश के झाबुआ विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवार कांतिलाल भूरिया 30 सितंबर को अपना नामांकन दाखिल करेंगे;
By : एजेंसी
Update: 2019-09-28 12:44 GMT
झाबुआ । मध्यप्रदेश के झाबुआ विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवार कांतिलाल भूरिया 30 सितंबर को अपना नामांकन दाखिल करेंगे।
सूत्रों के मुताबिक इस अवसर पर मुख्यमंत्री कमलनाथ सहित प्रदेश के कई मंत्रियों एवं पार्टी पदाधिकारियों के मौजूद रहने की उम्मीद है।
झाबुआ विधानसभा के लिये 21 अक्टूबर को मतदान होना है। यहां नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 30 सितंबर है। कांग्रेस उम्मीदवार भूरिया इस दिन विशाल रैली निकाल कर अपना फार्म भरेगें।
दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी ने अब तक अपने प्रत्याशी के नाम की घोषणा नहीं की है। नामांकन दाखिले के लिए कलेक्टोरेट कार्यालय पर भारी सुरक्षा इंतजाम किये जा रहे हैं।