मध्यप्रदेश: दुष्कर्म करने वाले आरोपियों को कारावास
मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले की एक अदालत ने एक महिला को बंधक बनाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म करने के मामले में आधा दर्जन आरोपियों को 20-20 साल की सजा सुनाई है;
By : एजेंसी
Update: 2017-12-01 11:45 GMT
शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले की एक अदालत ने एक महिला को बंधक बनाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म करने के मामले में आधा दर्जन आरोपियों को 20-20 साल की सजा सुनाई है।
अभियोजन के अनुसार जिले के गोवर्धन थाना क्षेत्र के ग्राम कैमरा में 29 मई 2015 को आरोपियों ओम प्रकाश सांवलिया चौकीदार आदिवासी तीनों सगे भाइयों द्वारा अपने साथियों घनश्याम रामदयाल एवं जनवेद आदिवासी के साथ मिलकर रंजिश के चलते एक 35 वर्षीय महिला को बंधक बनाकर उसके साथ दुष्कर्म किया गया।
उसे गर्म सरिए से दागा गया। 3 दिन बाद महिला किसी तरह वहां से निकल कर आई थी और थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। अपर सत्र न्यायाधीश डी पी एस गौर ने आरोपियों के खिलाफ दोष सिद्ध होने पर कल यह सजा सुनाई है।