मध्यप्रदेश : पत्नी को जहर देने के बाद पति ने की आत्महत्या का प्रयास

मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में एक पति ने अपनी पत्नी को जहर देने के बाद स्वयं भी आत्महत्या करने का प्रयास;

Update: 2019-06-24 12:33 GMT

शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में एक पति ने अपनी पत्नी को जहर देने के बाद स्वयं भी आत्महत्या करने का प्रयास किया।

पुलिस ने कहा कि अनुविभागीय मुख्यालय पिछोर के गडरिया मोहल्ला में रहने वाली ममता केवट (30) को कल उसके पति श्याम लाल केवट (35) ने जहर दे दिया। उसके बाद उसके पति ने भी जहर खा लिया। 

दोनों को उपचार के लिए पिछोर स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से पत्नी को पहले जिला अस्पताल और बाद में ग्वालियर रेफर किया गया। देर शाम उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

पुलिस कहा कि पति की हालत अब खतरे से बाहर है। शुरुआती सूचना के मुताबिक पति की शराब पीने की आदत के चलते दोनों के बीच विवाद होता रहता था। 

Full View

Tags:    

Similar News