मध्यप्रदेश: जूते चप्पल की दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान
मध्यप्रदेश के सिवनी जिले में एक दुकान में आग से लाखों रुपए के नुकसान का अनुमान है।;
By : एजेंसी
Update: 2017-12-20 12:58 GMT
सिवनी। मध्यप्रदेश के सिवनी जिले में एक दुकान में आग से लाखों रुपए के नुकसान का अनुमान है। अग्निशमन सूत्रों ने बताया कि स्थानीय ईदगाह मस्जिद के सामने संचालित जूते चप्पल की दुकान में मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात आग लग गई।
आग से पूरा समान जलकर खाक हो गया। आग में पास खड़ा एक आॅटो ओर कई हाथ ठेले भी नष्ट हो गए। भीषण आग पर दो फायर बिग्रेड ने काबू पाया।
आज सुबह पुलिस अधीक्षक तरूण नायक ने घटना स्थल पहुंचकर वस्तुस्थिति का जायजा लिया। घटना में किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है।