मध्यप्रदेश:  मकानों में लगी आग, दर्जन भर पशुओं की मौत

 मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले में आगजनी से आधा दर्जन से अधिक मकान और दर्जन भर पशुओं की मौत हो गई;

Update: 2018-03-31 17:21 GMT

बुरहानपुर।  मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले में आगजनी से आधा दर्जन से अधिक मकान और दर्जन भर पशुओं की मौत हो गई।

पुलिस सूत्रों के अनुसार खकनार थाना क्षेत्र के ग्राम रायतलाई में कल देररात आग लगने से 7 मकान जलकर खाक हो गए है। मकानों से सटे पशुओं के बाडे भी आग की चपेट में आने से दर्जनभर से अधिक पशु जलकर मर गए है।

बताया गया कि खकनार तहसील में आग बुझाने के साधन नही होने पर बुरहानपुर, नेपानगर व शाहपुर से नगरीय निकायों के अग्गिशमन वाहनों को बुलाया गया। वाहनों के लंबी दूर तयकर पहुंचने के पूर्व ही आग ने मकानों को चपेट में ले लिया। इस बीच ग्रामीण ने कडी मशक्कत के बाद आग पर आज तडके काबू पा लिया।
 

Full View

Tags:    

Similar News