मध्यप्रदेश :कपास से भरे एक ट्रक में लगी आग

मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले में हाईटेंशन लाइन छूने से कपास से भरे एक ट्रक में आग लग गई;

Update: 2018-03-29 11:07 GMT

बड़वानी। मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले में हाईटेंशन लाइन छूने से कपास से भरे एक ट्रक में आग लग गई।

सेंधवा शहर थाना पुलिस के अनुसार महाराष्ट्र के जालना से कपास गठान लेकर अंजड़ की ओर आ रहे एक ट्रक में कल शाम सेंधवा के सिनेमा चौक के भीड़ भरे इलाके में हाईटेंशन लाइन से संपर्क में आने से आग लग गई। आग लगने के चलते वहां अफरा तफरी मच गई।
इसी बीच ट्रक का चालक और सहचालक फौरन कूद गए।

दो अग्निशमन वाहनों को आग बुझाने के लिए वहां पहुंचाया गया, लेकिन आग के फैलने की आशंका के चलते अग्निशमन वाहन के वाहन चालक आसिफ खान ने बहादुरी दिखाते हुए इसे चला कर शहर से चार किलोमीटर दूर खड़ा किया। हालांकि इस दौरान ब्रेक पाइप फट जाने के चलते ट्रक को नियंत्रित करने में काफी परेशानी हुई।

Tags:    

Similar News