मध्यप्रदेश :झूठी मेडिकल रिपोर्ट देने वाले चिकित्सक पर प्राथमिकी दर्ज

मध्यप्रदेश के भिंड शहर की कोतवाली पुलिस ने झूठी मेडिकल रिपोर्ट देने वाले एक चिकित्सक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली;

Update: 2018-12-17 14:33 GMT

भिंड। मध्यप्रदेश के भिंड शहर की कोतवाली पुलिस ने झूठी मेडिकल रिपोर्ट देने वाले एक चिकित्सक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार जिला अस्पताल में पदस्थ चिकित्सक डॉ आर के अग्रवाल द्वारा दी गयी मेडिकल रिपोर्ट का जिला कलेक्टर ने दोबारा परीक्षण कराया, जिसमें जांच रिपोर्ट फर्जी निकली। इसके बाद कोतवाली थाने में पदस्थ उप निरीक्षक आर बी बैस ने फरयादी बनकर आरोपी चिकित्सक के खिलाफ कल प्राथमिकी दर्ज करायी। इससे पहले पुलिस ने झूठी रिपोर्ट देने वाले डॉक्टर पर कार्रवाई के लिए जिला अभियोजन अधिकारी से राय मांगी थी।

बताया गया है कि 15 अगस्त 2018 को रघुवीर भदौरिया निवासी भीमनगर चौराहा भिण्ड ने कोतवाली पहुंचकर बताया कि नौ अगस्त को मेला ग्राउंड के सामने आरोपी पन्नालाल जैन निवासी इटावा रोड ने गाडी चलाने की बात पर उनकी लात-घूंसों से मारपीट की। इससे उनकी दाहिनी पसली में चोट आई है। इसके बाद डॉक्टर से मिली मेडिकल जांच रिपोर्ट पर शहर कोतवाली पुलिस ने आरोपी पन्नालाल जैन पर धारा बढाकर एफआईआर दर्ज कर ली थी।

केस दर्ज होने के बाद पन्नालाल ने कलेक्टर को आवेदन देकर रघुवीर की जांच रिपोर्ट को दोबारा मेडिकल बोर्ड से जांच कराने की मांग की। इस पर कलेक्टर के आदेश पर 28 अगस्त को रघुवीर का मेडिकल बोर्ड ने चेकअप किराया गया, जिसमें पसली टूटना नहीं पाया गया। बोर्ड ने लिखा कि 15 अगस्त से 28 अगस्त की अवधि में पसली जुडना संभव भी नहीं है। यानी डॉ. अग्रवाल ने झूठी मेडिकल रिपोर्ट दी थी।
 

Tags:    

Similar News