मध्यप्रदेश: नकली पुलिस अधिकारी बनकर पांच हज़ार रुपये ठगे
मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में एक युवक ने अपराध शाखा का अधिकारी बनकर एक युवक से पांच हजार रुपये नगद और एक महंगी शराब की बोतल ठग ली।;
By : एजेंसी
Update: 2018-02-16 12:58 GMT
इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में एक युवक ने अपराध शाखा का अधिकारी बनकर एक युवक से पांच हजार रुपये नगद और एक महंगी शराब की बोतल ठग ली।
परदेशीपुरा पुलिस सूत्रों ने बताया कि बुधवार को स्थानीय निवासी योगेश (21) को गोविंद शर्मा नामक युवक ने फोन लगाकर धमकाया। गोविंद शर्मा ने स्वयं को अपराध शाखा का अधिकारी बताते हुए कहा कि उसका नाम चेन चोरी की एक घटना में पुलिस रिकार्ड में दर्ज है। उसने नाम काटने के एवज में योगेश से नगदी और शराब की मांग की।
मांगें पूरी होने पर फरियादी योगेश को मामला संदिग्ध लगा और उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने कल रात प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।