मध्यप्रदेश : सोन नदी में डूबने से एक ही परिवार की तीन मासूम बालिकाओं की मौत

मध्यप्रदेश के बालाघट जिले के लांजी थाना क्षेत्र में सोन नदी में डूबने से एक ही परिवार की तीन मासूम बालिकाओं की मौत

Update: 2019-06-22 15:11 GMT

बालाघाट। मध्यप्रदेश के बालाघट जिले के लांजी थाना क्षेत्र में सोन नदी में डूबने से एक ही परिवार की तीन मासूम बालिकाओं की मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार ग्राम दलखा पौसेरा में दो भाइयों की तीन बालिकाएं कल अपरान्ह नदी की ओर शौच के लिए गई थी।

इस दौरान श्रद्वा पांचे(5), सुमन पांचे(4) और आकांक्षा पांचे(6)सोन नदी में डूब गई।

बाद में ग्रामीणों ने तीनों के शव बाहर निकाले और लांजी अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने तीनों बालिकाओं के शव बरामद कर आज उनका पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Full View

Tags:    

Similar News