मध्यप्रदेश : मिट्टी का टीला धंसने से पांच मजदूरों की मृत्यु

मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले के अंजड़ थाना क्षेत्र के नर्मदा नदी के किनारे छोटा बड़दा में आज दोपहर रेत निकालने का प्रयास कर रहे पांच मजदूरों की टीला धंसने के चलते मौत;

Update: 2019-06-22 14:59 GMT

बड़वानी। मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले के अंजड़ थाना क्षेत्र के नर्मदा नदी के किनारे छोटा बड़दा में आज दोपहर रेत निकालने का प्रयास कर रहे पांच मजदूरों की टीला धंसने के चलते मौत हो गयी।

पुलिस अधीक्षक डी आर तेनीवार ने बताया कि नर्मदा नदी के समीप मिट्टी के टीले के अंदर रेत निकालने घुसे पांच मजदूरों की अचानक टीला धंस जाने के चलते मृत्यु हो गयी।

वह मिट्टी की परत के अंदर स्थित रेत निकाल कर ट्रैक्टर ट्रॉली में भर रहे थे। घटना के चलते वहां मौजूद अन्य मजदूर तथा ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गए।

श्री तेनीवार ने बताया कि पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।

मृतकों की शिनाख्त छोटा बड़दा के लल्लू कोली (35), प्रभु कोली (45) लखन मानकर (28) तथा मनावर जिला धार के 30 वर्षीय परसराम कोली और पिपलिया के 30 वर्षीय राजेश मानकर के रूप में हुई है।

घटनास्थल पर काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जुट जाने के चलते पुलिस बल पहुंचाया गया है।

मौके पर बड़वानी कलेक्टर अमित तोमर तथा पुलिस अधीक्षक भी पहुंचे।

Full View

Tags:    

Similar News