मध्यप्रदेश : युवक की करंट लगने से मौत

मध्यप्रदेश के सिवनी जिले में एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई;

Update: 2018-04-24 16:07 GMT

सिवनी ।  मध्यप्रदेश के सिवनी जिले में एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई।

पुलिस सूत्रों के अनुसार जिला मुख्यालय में बींझावाडा स्थित प्रशिक्षण केंद्र में विद्युत व्यवस्था में व्यवधान पड़ने के बाद सुधार कार्य करने आया ग्राम मुडियाखेडा निवासी जोगीराम (23) की करंट लगने से कल मृत्यु हो गई।

मृतक के परिजन शव को घर के समीप रखकर धरने पर बैठे रहे। परिजनों मौत का कारण लापरवाही बतायी है और मांग की है कि उच्चस्तरीय जांच कराये जाये ताकि दोषी अधिकारियो के खिलाफ कार्यवाही हो सके।

उधर मध्यप्रदेश पूर्व विद्युत वितरण कंपनी के कार्यपालन यत्री एस.आर. यमने ने बताया कि इस मामले में जांच के आदेश दे दिये गये हैं।

Tags:    

Similar News