मध्यप्रदेश : 230 विधानसभा सीटों के लिए मतगणना कल, तैयारियां पूरी

 मध्यप्रदेश की सभी 230 विधानसभा सीटों के लिए मतगणना कल सुबह आठ बजे शुरु होगी;

Update: 2018-12-10 11:19 GMT

भोपाल। मध्यप्रदेश की सभी 230 विधानसभा सीटों के लिए कल 11 दिसंबर को होने वाली मतगणना के पहले सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इसके साथ ही नतीजों को लेकर कल सुबह 11 बजे तक काफी हद तक तस्वीर साफ होने की उम्मीद है।

मतगणना कल सुबह आठ बजे शुरु होगी। पहले डाकमतपत्रों की गणना होगी, जिसके बाद ईवीएम मशीनों के मतों की गणना होगी। सभी जिलों के लिए मतगणना संबंधित जिला मुख्यालयों पर होगी। 

इस बार चुनाव में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत मंत्री भूपेंद्र सिंह, गोपाल भार्गव, जयंत मलैया, उमाशंकर गुप्ता, रामपाल सिंह समेत कांग्रेस के दिग्गजों अरुण यादव, सुरेश पचोरी, अजय सिंह और भारतीय जनता पार्टी से कांग्रेस में आए सरताज सिंह की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है।

Tags:    

Similar News