मध्यप्रदेश: कांग्रेस ने आनंदीबेन के अभिभाषण के बीच किया हंगामा
मध्यप्रदेश विधानसभा में आज राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण के दौरान मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने कई बार हंगामा करते हुए व्यवधान पैदा करने की कोशिश की।;
भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा में आज राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण के दौरान मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने कई बार हंगामा करते हुए व्यवधान पैदा करने की कोशिश की।
अभिभाषण के दौरान राज्यपाल पटेल ने कहा कि पिछले सात वर्ष से प्रदेश में शराब की कोई दुकान नहीं खोली गई और इस साल नर्मदा नदी के किनारे की 66 शराब दुकानें बंद की गईं। इस पर कांग्रेस के कई सदस्यों ने हंगामा करते हुए प्रदेश में शराब की नदियां बहने का आरोप लगाया।
राज्यपाल की ओर से प्रदेश में किसानों के लिए भावांतर भुगतान योजना का विवरण दिए जाने के दौरान भी कांग्रेस सदस्यों ने हंगामा मचाना शुरु कर दिया। कांग्रेस के सदस्य आरोप लगा रहे थे कि किसान हाल ही हुई ओलावृष्टि से परेशान हैं।
विपक्षी विधायकों ने किसानों को बिजली और बिलों में दी जाने वाली सब्सिडी के मुद्दे पर भी अभिभाषण के दौरान टोकाटाकी की।
दूसरी ओर अपनी सरकार की उपलब्धियों पर सत्तारुढ़ भारतीय जनता पार्टी के सदस्य कई बार मेज थपथपाते हुए दिखाई दिए।
अभिभाषण समाप्त होने के बाद कांग्रेस के सदस्यों ने सदन के भीतर नारेबाजी शुरु कर दी।
इस दौरान कांग्रेस विधायकों ने 'जय जवान-जय किसान' के नारे लगाते हुए किसानों का कर्जा माफ करने की मांग की।
कांग्रेस विधायकों ने सदन में नारे लिखी तख्तियां भी लहराने की कोशिश की।