मध्यप्रदेश: दोनों पक्षों के बीच हुआ संघर्ष, मामला दर्ज
मध्यप्रदेश के सागर जिला मुख्यालय पर मोतीनगर थाना क्षेत्र में दो पक्षों के बीच हुए संघर्ष में पांच लोगाें के घायल होने के मामले में दोनों पक्षों की ओर से प्रकरण दर्ज किया गया है।;
सागर। मध्यप्रदेश के सागर जिला मुख्यालय पर मोतीनगर थाना क्षेत्र में दो पक्षों के बीच हुए संघर्ष में पांच लोगाें के घायल होने के मामले में दोनों पक्षों की ओर से प्रकरण दर्ज किया गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार राजीव नगर इलाके में कल हुए झगडे में घायल पांच लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
नरेश सिंह नाम के व्यक्ति का वाहन निकालने को लेकर घोषी परिवार से विवाद हुआ था। इसके बाद संघर्ष में धारदार हथियार का उपयोग हुआ और कथित तौर पर गोली भी चलायी गयी।
इस संघर्ष में नरेश, चंदेश, केशव, हर्षवर्धन और संदेश नाम के व्यक्ति घायल हुए हैं। पुलिस ने चंदेश की रिपोर्ट पर सूरज घोषी और एक दर्जन से अधिक लोगों तथा संदेश की रिपोर्ट पर राजकुमार समेत आधा दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ मारपीट और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
इस मामले के कुछ आरोपी कथित तौर पर जिले के एक प्रभावशाली राजनेता से जुडे हुए बताए जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जाएगी और इसके आधार पर आए तथ्यों के अनुरूप वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।