सीएम कमलनाथ ने फर्जी ऋण के मामले में साधा भाजपा पर निशाना
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने फर्जी ऋण के मामले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधा;
भोपाल । मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने फर्जी ऋण के मामले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधा है।
कमलनाथ ने ट्वीट किया कि जिस किसानों की कर्ज़माफ़ी पर भाजपा को बोलने का हक नहीं है, उस पर उनकी बयानबाज़ी जारी है, लेकिन फर्ज़ी ऋण घोटाला जो हज़ारों करोड़ का है। जो उनकी सरकार में साँठगाँठ से हुआ है, जिसके फर्ज़ीवाडे के मामले प्रदेश के विभिन्न जिलों से रोज मामले सामने आ रहे हैं, उस पर पूरी भाजपा ने मौन धारण कर रखा है।
जिस किसानो की कर्ज़ माफ़ी पर भाजपा को बोलने का हक नहीं है,उस पर उनकी बयानबाज़ी जारी है लेकिन फर्ज़ी ऋण घोटाला जो हज़ारों करोड़ का है,जो उनकी सरकार में साँठगाँठ से हुआ है,जिसके फर्ज़ीवाडे के मामले प्रदेश के बिभिन्न जिलो से रोज सामने आ रहे है,उस पर पूरी भाजपा ने मौन धारण कर रखा है।
प्रदेश में पिछले कुछ दिनों में फर्जी ऋण के कई मामले सामने आए हैं, जिसके बाद से इस मुद्दे पर राजनीति शुरु हो गई है।