मध्यप्रदेश : फरार कैदियों के मामले एक जेल प्रहरी गिरफ्तार

मध्यप्रदेश के नीमच में पुलिस ने ग्राम कनावटी स्थित जेल से 23 जून की रात्रि में फरार हुए चार कैदियों के मामले में एक और जेल प्रहरी पंकित शर्मा को गिरफ्तार किया;

Update: 2019-06-30 15:26 GMT

नीमच। मध्यप्रदेश के नीमच में पुलिस ने ग्राम कनावटी स्थित जेल से 23 जून की रात्रि में फरार हुए चार कैदियों के मामले में एक और जेल प्रहरी पंकित शर्मा को गिरफ्तार किया है।

पुलिस सूत्रों के मूताबित इस घटनी में एक कैदी लेखराम बावरी की गिरफ्तारी के बाद की गई पूछताछ से उजागर हुआ था कि जेल प्रहरी पंकित शर्मा ने भी एक लाख रुपये लेकर मदद की थी। इसी आधार पर प्रहरी को गिरफ्तार किया गया है।

इस मामले में एक फरार कैदी और तीन जेल प्रहरियों सहित कुल 8 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि तीन फरार कैदियों सहित 7 व्यक्तियों को और गिरफ्तार किया जाना है। जेलर, डिप्टी जेलर और प्रहरियों सहित 8 जेल कर्मियों को निलंबित किया गया है।

Full View

Tags:    

Similar News