मध्यप्रदेश:खेत के कीटनाशक से 2 दर्जन मोरों की मौत

मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले में एक खेत में कीटनाशक के छिड़काव के बाद 20 से भी ज्यादा मोरों की मौत हो गई।;

Update: 2018-01-22 14:02 GMT

श्योपुर। मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले में एक खेत में कीटनाशक के छिड़काव के बाद 20 से भी ज्यादा मोरों की मौत हो गई।
बड़ोदा थाना पुलिस सूत्रों ने बताया कि क्षेत्र के लुहाड़ गांव के खेतों में रविवार शाम 20 से भी ज्यादा मोर चने के खेत में मृत मिले। सात मोर अचेत थे।

सूचना पर वहां पहुंचे वन विभाग के अमले ने मृत मोरों को पोस्टमार्टम के लिए और अचेत को उपचार के लिए भिजवाया।
पुलिस के मुताबिक चने के इन खेतों में किसानों ने कीटनाशक का छिड़काव किया था। मोरों ने संभवत: कीटनाशक युक्त पौधे और फल खा लिए, जिनसे उनकी मौत हो गई।

Tags:    

Similar News