मध्यप्रदेश: कार दुर्घटना में 1 की मौत
मध्यप्रदेश के खरगौन जिला मुख्यालय से कुछ दूरी पर खंडवा बडोदरा मार्ग पर अनियंत्रित कार के पेड से टकराने के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गयी और दो अन्य घायल हो गए;
By : एजेंसी
Update: 2017-08-19 12:52 GMT
खरगौन। मध्यप्रदेश के खरगौन जिला मुख्यालय से कुछ दूरी पर खंडवा बडोदरा मार्ग पर अनियंत्रित कार के पेड से टकराने के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गयी और दो अन्य घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों के अनुसार यहां से लगभग दो किलोमीटर दूर बरूड थाना क्षेत्र में कल रात हुयी इस दुर्घटना में स्थानीय निवासी वाहन चालक रितेश राठौड (30) की मौत हो गयी।
कार सवार दो घायलों को यहां जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत स्थिर है। प्रारंभिक पडताल में पता चला है कि वाहन चालक को नींद आने के कारण यह हादसा हुआ। ये लोग पास ही स्थित सेगांव से वापस खरगौन लौट रहे थे।