फिल्म 'डोरा द एक्सप्लोरर' में नजर आएंगी मैडलीन मैडेन
आस्ट्रेलियाई अभिनेत्री मैडलीन मैडेन पैरामाउंट प्लेयर्स की फिल्म 'डोरा द एक्सप्लोरर' का हिस्सा होंगी;
By : एजेंसी
Update: 2018-08-02 18:01 GMT
लॉस एंजेलिस । आस्ट्रेलियाई अभिनेत्री मैडलीन मैडेन पैरामाउंट प्लेयर्स की फिल्म 'डोरा द एक्सप्लोरर'का हिस्सा होंगी।
'हॉलीवुडरिपोर्टर डॉट कॉम' की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म एनिमेटेड श्रृंखला 'डोरा' पर आधारित है जिसमें इसाबेला मोनर और अभिनेता यूजीनियो डर्बेज भी नजर आएंगे।
'डोरा' एक कार्टून श्रृंखला थी जिसके वर्ष 2000 से 2014 के बीच 172 एपिसोड्स प्रदर्शित हुए थे। श्रृंखला एक लैटिन अमेरिकी बच्ची के ईदर्गिद घूमती थी।
इस फिल्म में डोरा का किरदार इसाबेला निभाएंगी जिसे फिल्म के लिए एक किशोरी में परिवर्तित कर दिया गया है। मैडलीन फिल्म में डोरा की मित्र के रूप में नजर आएंगी जिससे वह हाईस्कूल में मिलती हैं।
फिल्म दो अगस्त 2019 में रिलीज हो सकती है।