​​​​​​​ मदनी ने गोहत्या पर पाबंदी लगाने की मांग की

जमीअत उलमा-ए-हिंद ने सरकार से गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने और कानून बनाकर देश में गोहत्या पर पाबंदी लगाने की मांग की है;

Update: 2017-05-10 17:38 GMT

नयी दिल्ली। जमीअत उलमा-ए-हिंद ने सरकार से गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने और कानून बनाकर देश में गोहत्या पर पाबंदी लगाने की मांग की है, संगठन के अध्यक्ष मौलाना सैयद अरशद मदनी ने आज यहां संवाददाता सम्मेलन में गोरक्षक दलों पर गोरक्षा के नाम पर गाय और बैल का वैध व्यापार करने वाले व्यापारियों को जानबूझकर निशाना बनाने का अारोप लगाते हुए कहा कि ये गोरक्षक दल देश में भय का माहौल बना रहे हैं।

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश , राजस्थान, हरियाणा और उत्तराखंड में पशु व्यापारियों की हत्या किये जाने की घटनाएं हुई हैं लेकिन केन्द्र सरकार और भारतीय जनता पार्टी शासित राज्य सरकारें मूक दर्शक बनी हुई हैं।

मौलाना मदनी ने कहा कि जमीअत उलमा-ए- हिंद चाहती है कि भय के इस माहौल को खत्म करके देश में शांति का वातावरण बनाने के लिए सरकार गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करे और कानून बनाकर देश में गाय की हत्या पर पाबंदी लगाये।

उन्होंने कहा कि नवीकरण या नये लाइसेंस बनवाने के लिए कोई चेतावनी या समय दिये बिना ही मांस की दुकानों और बूचड़खानों को बंद कर दिया गया, जिसकी वजह से मांस के व्यापार को बड़ा नुकसान हुआ है। 
 

Tags:    

Similar News