कावेरी अस्पताल में भर्ती हुए एम करुणानिधि
द्रविड़ मुनेत्र कषगम(द्रमुक) के अध्यक्ष और तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एम करूणानिधि को आज ट्रेकियोस्टोमी ट्यूब बदले जाने के लिए कावेरी अस्पताल में भर्ती कराया गया;
चेन्नई। द्रविड़ मुनेत्र कषगम(द्रमुक) के अध्यक्ष और तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एम करुणानिधि को आज ट्रेकियोस्टोमी ट्यूब बदले जाने के लिए कावेरी अस्पताल में भर्ती कराया गया। सांस लेने में हो रही दिक्कतों की वजह से उन्हें दिसंबर 2016 में यह ट्यूब लगाई गई थी।
अस्पताल की ओर से जारी एक बुलेटिन में कहा गया कि इस प्रकिया के पूरा होते ही उन्हें दिन में अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी।
गौरतलब है कि अक्टूबर 2016 में दवा से हुई जोरदार एलर्जी के बाद से वह अपने गोपालपुरम आवास में रह रहे हैं और संक्रमण से बचने की चिकित्सकों की सलाह को देखते हुए वह बहुत ही कम लोगों से मिलते हैं।
उन्हें एक दिसंबर 2016 को पोषणता विकार और शरीर में पानी की कमी के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था और सात दिसंबर 2016 को उन्हें यह ट्यूब लगाई गई थी। इसके बाद 15 दिसंबर को गले अौर फेंफड़ों में संक्रमण के कारण सांस लेने में दिक्क्ताें की वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
वह यदा कदा ही सार्वजनिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेते हैं अौर पार्टी मुख्यालय ‘अन्ना अरावालायम” और पार्टी मुखपत्र मुरासोली के कार्यालय में भी कम शिरकत करते हैं।