लुधियाना: धारा 144 के खिलाफ होगा आंदोलन

पंजाब के लुधियाना में करीब चालीस जनवादी संगठनों ने जिला प्रशासन के अनिश्चितकालीन समय के लिए 144 धारा लगाने के विरोध में 18 से 20 जनवरी तक पूरे जिले में गाँवों-कस्बों में रोष व चेतना मीटिंगें, रैलियां;

Update: 2018-01-09 15:31 GMT

लुधियाना।  पंजाब के लुधियाना में करीब चालीस जनवादी संगठनों ने जिला प्रशासन के अनिश्चितकालीन समय के लिए 144 धारा लगाने के विरोध में 18 से 20 जनवरी तक पूरे जिले में गाँवों-कस्बों में रोष व चेतना मीटिंगें, रैलियां की जाएंगी और 30 जनवरी को डीसी लुधियाना के कार्यालय के सामने विशाल रोष प्रदर्शन किया जाएगा।

जिला प्रशासन ने 22 दिसंबर को एक अादेश जारी कर अनिश्चितकालीन समय के लिए धरनों-प्रदर्शनों पर पाबंदी लगा दी है। इंकलाबी केंद्र, पंजाब के कंवलजीत खन्ना के यहां जारी बयान के अनुसार इस संदर्भ में जन संगठनों के प्रतिनिधियों ने आज डीसी से मिलने का समय लिया हुआ था लेकिन डीसी उनसे नहीं मिले जिसके बाद आंदोलन का ऐलान किया गया। 

जनवादी जनसंगठनों ने जमहूरी अधिकार सभा के महासचिव प्रो. जगमोहन सिंह की अध्यक्षता में बैठक करके डीसी लुधियाना के खिलाफ़ रोष प्रस्ताव पारित किया। उन्होंने एडीसी से मिलकर डीसी के रवैये के खिलाफ अपना रोष भी व्यक् किया। 

Tags:    

Similar News