लुधियाना में मोटरसाइकिल सवार लुटेरों ने पुलिस बनकर एक व्यापारी को लूटा
जाब के लुधियाना में मोटरसाइकल सवार दो लुटेरों ने पुलिस बनकर एक व्यापारी से 57 हजार रुपये लूट लिये;
By : एजेंसी
Update: 2018-10-02 17:02 GMT
लुधियाना । पंजाब के लुधियाना में मोटरसाइकल सवार दो लुटेरों ने पुलिस बनकर एक व्यापारी से 57 हजार रुपये लूट लिये।
पुलिस ने बताया कि व्यापारी बिहार से लुधियाना होजरी खरीदने आया था। आज सुबह करीब 10 वजे दो लोगों ने पुलिस बन कर चैकिंग के नाम पर तलाशी के दौरान लूट की वारदात को अंजाम दिया।
पुलिस ने घटनास्थल से सीसीटीवी कैमरे की फुटेज कब्जे में ली है और आरोपियों की तलाश जारी है। दो दिन पहले भी मोझपुरा बजार के साथ लगते लकड बजार में इसी तरह दो लुटेरों ने पुलिस वाले बन कर लूट की वारदात को अंजाम दिया था।