विमानों की लैडिंग के लिये तैयार लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर कल होने वाले वायुसेना के विमानों के लैंडिंग और टेक ऑफ के मद्देनजर आज बांगरमऊ के बने हवाई पट्टी की धुलाई की गयी;
By : एजेंसी
Update: 2017-10-23 17:20 GMT
उन्नाव। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर कल होने वाले वायुसेना के विमानों के लैंडिंग और टेक ऑफ के मद्देनजर आज बांगरमऊ के बने हवाई पट्टी की धुलाई की गयी।
वायुसेना के लड़ाकू विमानों को उतारने तथा उड़ान भरने के लिए लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर उन्नाव के बांगरमऊ के पास तीन किलोमीटर हवाई पट्टी तैयार की गयी है।
तीन किलोमीटर की आज धुलाई की गयी और छोटे छोटे गड्ढों को सीमेंट के घोल से भरा गया। रन-वे के दोनों तरफ 100 फुट की सफेद फेसिंग लगाई गई है। बैठने के लिए सोफे, कुर्सियां डाली जा रही हैं।
वायुसेना की एक्सरसाइज सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक चलेगी। यह दूसरी बार है जब इस एक्सप्रेस-वे पर लड़ाकू विमान उतारे जायेंगे। देश में पहली बार किसी एक्सप्रेस-वे पर इतने बड़े स्तर पर वायुसेना का टचडाउन होगा।