लखनऊ: अपराधियों को पकड़ने के लिए बनाई गई पुलिस की विशेष टीम

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अपराधियों पर नकेल कसने और जेल से फरार बदमाशों को पकड़ने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में 18 सदस्यों की विशेष पुलिस टीम गठित की गई है;

Update: 2017-09-16 11:38 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अपराधियों पर नकेल कसने और जेल से फरार बदमाशों को पकड़ने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में 18 सदस्यों की विशेष पुलिस टीम गठित की गई है । 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार ने आज यहां बताया कि पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स के नेतृत्व में अपराधियों को पकड़ने के लिए एक विशेष टीम बनाई गयी है । 
उन्होंने बताया कि  वत्स के नेतृत्च मेें गठित की गई इस टीम में अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) विकास चन्द्र त्रिपाठी के अलावा चौक क्षेत्र के पुलिस उपाधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी और हजरतगंज क्षेत्र के पुलिस उपाधीक्षक अभय कुमार मिश्रा शामिल हैं।

इस टीम में लखनऊ के पांच थाना प्रभारियों को शामिल किया गया है। जिसमें हजरतगंज कोतवाली प्रभारी आनन्द कुमार शाही,सरोजनीनगर थाने के प्रभारी निरीक्षक धर्मेश शाही,गाजीजपुर के थाना प्रभारी गिरजा शंकर त्रिपाठी और महानगर के थाना प्रभारी निरीक्षक विकास कुमार आैर कृष्णानगर के थाना प्रभारी निरीक्षक अंजनी कुमार पाण्डेय शामिल हैं। 

Tags:    

Similar News