हर माह 11 तारीख को कालादिवस मनाएगी मायावती
लखनऊ ! भारतीय जनता पार्टी की जीत बहुजन समाज पार्टी को हजम नहीं हो रही है। बसपा सुप्रीमो मायावती इस जीत को कतई स्वीकार करने को तैयार नहीं हैं।;
लखनऊ ! भारतीय जनता पार्टी की जीत बहुजन समाज पार्टी को हजम नहीं हो रही है। बसपा सुप्रीमो मायावती इस जीत को कतई स्वीकार करने को तैयार नहीं हैं। मायावती ने भारतीय जनता पार्टी पर धोखा देकर चुनाव जीतने का आरोप लगाया है। इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) के जरिए मतदान में धांधली की गई है। इसलिए ईवीएम में धांधली को लेकर बसपा हर महीने कालादिवस मनाएगी। उन्होंने अदालत जाने का भी एलान किया और कहा कि हर महीने की 11 तारीख को बसपा काला दिवस के रूप में मनाएगी। शुरुआत 11 अप्रैल से होगी। वह राजधानी में कांशीराम जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में बोल रही थीं। बाद में उन्होंने पार्टी कोआर्डिनेटरों के साथ बैठक कर हार की समीक्षा की। इस दौरान ईवीएम में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए पर्चे भी बांटे गए। पर्चों में इस बात का उल्लेख किया गया है कि चुनाव में इस्तेमाल होने वाली ईवीएम मशीन भारत सरकार की दो संस्था बनती है। जिनके नाम बीईएल तथा ईसीआईएल हैं। पर्चे में विस्तार से बताया गया है कि कैसे चुनाव आयोग मशीनों को पोलिंग स्टेशन भेजता है। पर्चे में ये बात भी स्पष्ट रूप से कही गई है कि ‘भारत सरकार को नियंत्रित करने राजनीतिक पार्टी के पास मशीन से छेड़छाड़ का अवसर रहता है’। श्रद्धाजंलि कार्यक्रम के बाद प्रदेश कार्यालय में मायावती पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं और सभी हारे-जीते प्रत्याशियों के साथ बैठक कर चुनावी नतीजों की समीक्षा की और इसी दौरान उन्हें पार्टी के आंदोलन वाले कार्यक्रमों की घोषणा की।
भाजपा की जीत मीडिया के गले भी नहींउतरती- मायावती ने कहा अगर ईमानदारी से देखें तो भाजपा की ये जीत मीडिया के गले भी नहीं उतरेगी। मायावती ने कहा पंजाब में बीजेपी अकाली दल का तालमेल ठीक नहीं था। इसलिए वहां ईवीएम में गड़बड़ी नहीं की। अगर बीजेपी मणिपुर गोवा और पंजाब में ईवीएम में गड़बड़ी करती तो पकड़ी जाती इसलिए सबसे बड़े राज्य उप्र में गड़बड़ी की। उन्होंने कहा कि उप्र, उत्तराखंड चुनाव ने भाजपा ने वोटिंग मशीन में गड़बड़ी कर घोटाले वाली जीत हासिल की जो जनता के गले नहीं उतर रही। उन्होंने कहा भाजपा आरक्षण को प्रभावहीन बना सकती हैं। मायावती ने आरोप लगते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव तक आरक्षण में छेड़छाड़ नहीं लेकिन उसके बाद आरएसएस के एजेंडे पर खत्म भी कर सकते हैं।
उप्र में भाजपा की जीत बेईमानी की जीत -कांशीराम की 83वीं जयंती पर उन्हें याद करते हुए मायावती ने कहा कांशीराम कहते थे सदियों से जातिवादी लोग कब्जा किए बैठे हैं, मास्टर चाबी हाथ में लेना जरूरी है। बसपा सुप्रीमो ने कहा कांशीराम कहते थे की जातिवादी लोग मौका पाते ही आरक्षण खत्म कर सकते हैं। मायावती ने कहा मोदी और भाजपा 2019 में फिर से केंद्र की सत्ता में आने का सपना देख रहे हैं। उन्होंने आरोप लगते हुए कहा कि उप्र में भाजपा की जीत बेईमानी की जीत है। यही कारण है कि भारी जीत के बाद भी मोदी के चेहरे पर वास्तविक मुस्कराहट नहीं है। उन्होंने एलान किया कि काला दिवस के रूप में 11 तारीख को उप्र के सभी जिला मुख्यालयों में और दूसरे राज्यों के राज्य मुख्यालयों पर धरना दिया जाएगा।